Skip to main content
A+ A A-

निफ़्ट दिल्ली कैम्पस मे एक पूर्णतः वातानूकूलित छात्रावास है जोकि नवीनतम अग्निशमन प्रणाली, 24 x 7 पावर बैकअपगर्म पानी की सुविधा और आरओ के साथ लगाए गए पानी के कूलर से युक्त है। छात्रावास मे सुरक्षा गार्डों द्वारा  24 x 7 सुरक्षा का भी प्रबंध किया गया है। इस छात्रावास मे अधिकतम 200 छात्राओ को आवासीय सुविधा दी जा सकती है। संस्थान के सभी कामकाजी घंटों के दौरान मेडिकल रूम खुला रहता है एवं छात्रावास मे डॉक्टर ऑन कॉल की सुविधा उपलब्ध है। छात्रावास मे एक कॉमन रूम भी है जिसमें छात्राओ के उपयोग के लिए रेफ्रिजरेटर, माइक्रोवेव, इलैक्ट्रिक हीटर, इस्टीम आइरन और इलेक्ट्रिक केटल्स हैं। छात्राओ के पास आउटसोर्स सेवा के द्वारा कपड़े धुलवाने की सुविधा भी है और इसके अलावा प्रत्येक बालकनी में कपड़े सुखाने के लिए एक स्टैंड दिया गया है। छात्रावास के प्रत्येक कमरे में एक बेडइनबिल्ट अलमारी, एक स्टडी टेबल और एक कुर्सी प्रदान की गई है। मनोरंजन के लिए  छात्रावास में टीवी और इनडोर गेम्स की व्यवस्था की गयी है। छात्रावास मे लिफ्ट की सुविधा के साथ साथ दिव्यांग छात्राओ के लिए अलग से शौचालय भी बनाए गए हैं।

छात्रावास हेतु सूचना
छात्रावास आवेदन फॉर्म 2020-21