Skip to main content
A+ A A-
निफ्ट आई और एए (उद्योग और पूर्व छात्रएकाई)छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान करता है, जिससे उन्हें उद्योग में चुनौतीपूर्ण पदों में अपना करियर शुरू करने में सहायता मिलती है। अग्रणी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय परिधान कंपनियां एनआईएफटी पेशेवरों की भर्ती के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करती हैं।

उल्लेखनीय राष्ट्रीयकंपनियाँ जो भूतकाल में एनआईएफटीशिक्षितों को नियुक्त कर चुकी हैं,में शामिल हैं अरविंद लिमिटेड, फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन लिमिटेड, मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल, रेमंड परिधान लिमिटेड, सियाराम सिल्क प्राइवेट,ग्लोबस, प्रोलिन, टाइटन इत्यादि । प्रमुख खरीददार कंपनियाँ जैसे गैप, ली एंड फंग, टॉमी हिल्फ़िगर, त्रिबुर्ग, इंपल्स-नेक्स्ट इत्यादिनियमित रूप से स्नातकों को प्रमुख ज़िम्मेदारी के पदों का प्रस्ताव दे रहे हैं। अनेक अंतर्राष्ट्रीय कंपनियाँजैसे बेनेट्न, सी&ए, जे.सी. पेनी, जॉकि, लीवाइ स्ट्रॉस,नाइकी इंक इत्यादि ने अपनी विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए संस्थान से युवा प्रतिभा को अवशोषित किया है। नवीन स्नातकों की बेबुनियाद रचनात्मकता को भारत के अग्रणी डिजाइनर जैसे जे. जे. वल्लाया,रितु बेरी, आशीष सोनी, राजेश प्रताप सिंह, मनीष अरोड़ा इत्यादि ने भी देखा व सराहा है।