Skip to main content
A+ A A-

कैंपस अकादमिक समन्वयक और एसोसिएट प्रोफेसर, फैशन डिजाइन

शैक्षिक पृष्ठभूमि –पी०एच०डी०

टाइटल ऑफ डिज़रटेशन – ‘स्टैंडर्डाइजेशन ऑफ बॉडी मेज़रमेंट्स फॉर अरबन वुमेन ऑफ उत्तर प्रदेश ’

एरिया ऑफ टीचिंग एण्ड रिसर्च –बेस्पोक मेन्सवियर, पैटर्न मेकिंग, गारमेंट कंस्ट्रक्शन, क्रिएटिव पैटर्न मेकिंग, लग्जरी मार्केट, मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस आदि।

संक्षिप्त परिचय–

डॉ० विद्या राकेश फैशन डिज़ाइन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं तथा वर्तमान में कैम्पस अकादमिक कोआर्डीनेटर (सी०ए०सी०) का पदभार भी संभाल रही हैं | इन्होंने निफ्ट दिल्ली से फैशन टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री और पी०एच०डी० पूर्ण की है | इन्हें 04 वर्षों का औद्योगिक तथा 19 वर्षों का वृहद शैक्षणिक अनुभव प्राप्त है | निफ्ट में इन्हें फाउंडेशन प्रोग्राम, फैशन डिजाइन, सतत शिक्षा कार्यक्रम, सरकारी परियोजनाओं में प्रशासनिक समन्वय आदि का अनुभव प्राप्त है | शोध प्रक्रिया के दौरान इन्होंने वीमेन्सवियर कैटेगरी में परिधानों के साइज़ के बारे में ज्ञान और समझ हासिल की है। इन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में महिलाओं में शरीर परिवर्तन, महिलाओं के परिधानों के आकार, साइज़ चार्ट डेव्लपमेंट आदि से संबंधित प्रकाशन प्रस्तुत किए हैं |

Dr. Vidya Rakesh