Skip to main content
A+ A A-

प्रोफेसर, फैशन डिज़ाइन

शैक्षणिक पृष्ठभूमि – पी०एच०डी०

एरिया ऑफ टीचिंग एण्ड रिसर्च –मटेरियल स्टडीज़, पैटर्न मेकिंग, वैल्यू एडीशन, सी०बी०पी०डी०, सेलेब्रिटी कल्चर एण्ड बीस्पोक फैशन, कोलोक्वियम, सस्टेनबिलिटी स्टडीज़, परफॉर्मेंस क्लोदिंग

संक्षिप्त परिचय–

डॉ० स्मृति यादव, निफ्ट रायबरेली में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं | ये एस०एन०डी०टी० महिला विश्वविद्यालय, मुंबई से स्नातकोत्तर और दिल्ली विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट हैं। इन्हें रिसर्च, एक्सप्लोरेशन एवं शिक्षण में गहरी रुचि है। इन्होंने कुछ परास्नातक स्तर के डिज़रटेशन का मार्गदर्शन किया है और एन०आई०टी०आर०ए० में फुलटाइम रिसर्च स्कालर के रूप में भी काम किया है। इन्हें रिसर्च में उत्कृष्टता के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी इरविन कॉलेज से अनूपा सिद्धू शाही पुरस्कार (स्वर्ण पदक) प्राप्त हुआ है | इनके पास विभिन्न विषयों पर कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पेपर प्रस्तुति हैं | डॉ० स्मृति निफ्ट रायबरेली के स्थापना के वर्षों से जुड़ी हुई हैं, पिछले 10 वर्षों में उन्होंने एस०डी०ए०सी०, सी०सी०-एफ़०डी०, सी०आई०सी०, सी०ए०सी० और वर्तमान में कैंपस समन्वयक, वाराणसी विस्तार केंद्र और रायबरेली में सतत शिक्षा कार्यक्रम फैसीलिटेटर के रूप में कार्य किया है |

एक शोधकर्ता और शिक्षाविद् के रूप में इनकी शक्तियाँ विद्यार्थियों में इनके चुने हुए क्षेत्रों में अनुसंधान और नवाचार के कौशल को समाविष्ट करती है। भविष्य के शोध के लिए उनकी रुचि के क्षेत्र वैल्यू एडीशन, क्राफ्ट स्टडीज़, परफॉर्मेंस / फंक्शनल क्लोदिंग, सस्टेनबल फैशन तथा वेट प्रोसेसिंग ऑफ टेक्सटाइल्स हैं |

Dr Smriti Yadav