Skip to main content
A+ A A-

सहायक प्रोफेसर , फैशन कम्युनिकेशन

शैक्षिक पृष्ठभूमि – पी०एच०डी० में अध्यनरत

एरिया ऑफ टीचिंग एण्ड रिसर्च –

डिजाईन फंडामेंटल, डिजाईन प्रोसेस , फैशन स्टाइलिंग, विसुअल मर्चेंडाइजिंग, फैशन फोरकास्टिंग & फैशन मर्चेंडाइजिंग

संक्षिप्त परिचय –

श्री अखिलेंद्र प्रताप सोनकर फैशन कम्युनिकेशन विभाग से जुड़े एक सहायक प्रोफेसर और परियोजना प्रभारी हैं। ये अपनी पी०एच०डी०, निफ्ट-दिल्ली से विजुअल मर्चेंडाइजिंग क्षेत्र में कर रहे है। फैशन के प्रति इनके जुनून ने इन्हें वर्ष 2001 में दिल्ली निफ्ट केंद्र में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। इनके पास 20 वर्षों का अनुभव है, जिसमें से अपैरल इंडस्ट्री में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव; उनके इंडस्ट्री करियर की मुख्य विशेषताओं में केटेगरी मैनेजमेंट, प्रोडक्ट डेव्लपमेंट तथा सोर्सिंग शामिल हैं | एक सहायक प्रोफेसर के रूप में निफ्ट के साथ उनका जुड़ाव जून’ 2013 से है जिसमें विभिन्न विषयों को पढ़ाना, विभाग की गतिविधियों का समन्वय करना और परियोजनाओं में सक्रिय भागीदारी आदि शामिल हैं। उनकी शैक्षणिक विशेषज्ञता में डिजाईन फंडामेंटल, डिजाईन प्रोसेस, फैशन स्टाइलिंग, विजुअल मर्चेंडाइजिंग, फैशन फोरकास्टिंग, ट्रेडिशनल इंडियन टेक्सटाइल्स एण्ड फैशन मर्चेंडाइजिंग शामिल हैं।

Sh. Akhilendra Sonker