Skip to main content
A+ A A-

सहायक प्रोफेसर, लेदर डिज़ाइन

शैक्षिक पृष्ठभूमि-

पी०एच०डी०, बैचलर ऑफ डिज़ाइन इन लेदर डिज़ाइन, निफ्ट, नई दिल्ली, मास्टर ऑफ आर्ट्स (इतिहास), बैचलर ऑफ आर्ट्स (इतिहास)

टाइटल ऑफ डिज़रटेशन –इतिहास लेखन के नये आयाम : लौकिक एवं पारलौकिक इतिहास लेखन के संदर्भ में

एरिया ऑफ टीचिंग एण्ड रिसर्च –डिज़ाइन

संक्षिप्त परिचय –

डॉ० लाल सिंह लेदर डिजाइन विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं और लेदर की वस्तुओं को डिजाइन करने की प्रक्रिया में पारंगत हैं | डिजाइन करने की लगन ने उन्हें वर्ष 2013 में निफ्ट रायबरेली में शामिल होने के लिए प्रेरित किया, वे इस क्षेत्र में लगभग 10 वर्ष से अधिक शिक्षाविद हैं। इसके अतिरिक्त डॉ० लाल चमड़े को खूबसूरत बनाने की विभिन्न तकनीकों को जानते हैं तथा  थ्री-डी सॉफ्टवेयर और थ्री-डी प्रिंटिंग में माहिर हैं।

Dr. Lal Singh