Skip to main content
A+ A A-

सहायक प्रोफेसर , फैशन एण्ड लाइफस्टाइल एक्सेसरीज़

शैक्षिक पृष्ठभूमि – एम.टेक. और बी.टेक. (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) एवं वर्तमान में पी०एच०डी० कर रहे हैं |

एरिया ऑफ टीचिंग एण्ड रिसर्च –इर्गोनॉमिक्स, मैनुफैक्चरिंग प्रोसेस, मटेरियल साइन्स, टेक्निकल ड्राइंग, प्रॉडक्शन प्लानिंग एण्ड कंट्रोल, प्रोटोटाइपिंग एण्ड मॉडल मेकिंग आदि |

संक्षिप्त परिचय –

श्री प्रवीन श्रीवास्तव ने अगस्त’ 2014 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में फैशन एण्ड लाइफस्टाइल एक्सेसरीज़ विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में अध्यापन कार्य की शुरुआत की। श्री प्रवीन के अनुसंधान तकनीकी, डिज़ाइन, इर्गोनॉमिक्स, विनिर्माण और उत्पादन इंजीनियरिंग के बीच हैं। इनकी रुचियाँ विभिन्न तकनीकी सॉफ़्टवेयर जैसे कि आई०एम०ई०एक्स० (सी०एम०जी०), गैस के लिए पी०ए०एन० सिस्टम, एम०ए०टी०बी०ए०एल०, सेंसर और फेकेट, सी०ए०डी०/सी०ए०एम० और ऑटो-कैड में हैं | निफ़्ट जॉइन करने से पूर्व, श्री प्रवीन ने अगस्त’ 2007 से अगस्त’ 2014 तक मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में फिरोज गाँधी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, रायबरेली में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्य किया | श्री प्रवीन मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पी०एच०डी० कर रहे हैं। इन्होंने राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान, रायबरेली से प्रॉडक्शन इंजीनियरिंग (पेट्रोलियम) में एम०टेक० किया है तथा एग्रीकलचर इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी कॉलेज (सी०एस०ए० विश्वविद्यालय, कानपुर) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी०टेक० किया है |

पुरस्कार:- इन्हे वर्ष 1999 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंडित कृष्ण बिहारी बाजपेई सम्मान से नवाजा गया है । साथ ही एम०टेक० में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आर०जी०आई०पी०टी० (पट्रोलियम मंत्रालय, भरत सरकार) द्वारा रजत पदक से भी सम्मानित किया गया है।

Sh. Praveen Srivastava