Skip to main content
A+ A A-

सहायक प्रोफेसर, लेदर डिज़ाइन

शैक्षिक पृष्ठभूमि – पी०एच०डी०, एम०एफ०टी० (फैशन प्रौद्योगिकी), बी०एफ०टी० (फैशन प्रौद्योगिकी)

टाइटल ऑफ डिज़रटेशन – अ स्टडी ऑफ कॉस्ट्यूम पोट्रेयल इन हिन्दी मूवीज़ ऑफ इंडियन पैरलल सिनेमा (1960-1980)

एरिया ऑफ टीचिंग एण्ड रिसर्च –प्री-प्रॉडक्शन प्लानिंग एण्ड कंट्रोल, पैटर्न मेकिंग, गारमेंट कन्स्ट्रकशन, क्राफ्ट स्टडीज़

संक्षिप्त परिचय –

डॉ० अंकेता कुमार, निफ्ट रायबरेली के लेदर डिजाइन विभाग में, वर्ष 2014 से सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं | डॉ० अंकेता कुमार को भारतीय अध्ययन विभाग, कला और सामाजिक विज्ञान संकाय, मलाया विश्वविद्यालय, कुआलालंपुर, मलेशिया से संस्कृति, फिल्म और परिधान अध्ययन के क्षेत्र में पी०एच०डी० की उपाधि से सम्मानित किया गया है। निफ्ट से फैशन टेक्नोलॉजी में स्नातक और परास्नातक प्राप्त करने के बाद उन्हें परिधान उत्पादन और फैशन प्रौद्योगिकी में विशेषज्ञता हासिल है। उनके पास अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का औद्योगिक एवं अध्यापन का अनुभव है | इन्होंने अनेक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में प्रतिभागिता की हैं जैसे कि ले कॉमिटे इंटरनेशनल डी'हिस्टोइर डे ल'आर्ट, इंडिया इंटरनेशनल कोलोक्वियम, एन०एम०आई०; सामाजिक विज्ञान, मिलान, इटली; कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल, उत्तराखंड; फैशन, खुदरा और प्रबंधन, आई०सी०एस०एफ०आर०एम०, भुवनेश्वर; पी०एल०सी० स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स, रोहतक आदि। इनके पास स्कोपस इंडेक्स वाले अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के जर्नल्स में प्रकाशित कई शोधपत्र हैं |