Skip to main content
A+ A A-

सहायक प्राध्यापक , फैशन एण्ड लाइफस्टाइल एक्सेसरीज़

टाइटल ऑफ डिज़रटेशन –

“सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट इन सोशल टी०वी० कॉमर्शियल्स इन इण्डिया : 2000 से 2012)”

एरिया ऑफ टीचिंग एण्ड रिसर्च –

पब्लिकेशन डिज़ाइन, सेमिऑटिक्स एण्ड लेटरफॉर्म्स, कोलोक्वियम, एस्थेटिक्स, ग्राफ़िक डिज़ाइन, पैकेजिंग, स्केचिंग, एडवरटाइजिंग, डिज़ाइन इनोवेशन इत्यादि |

डॉ० अजय कुमार, फैशन एण्ड लाइफस्टाइल एक्सेसरीज़ विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं एवं वर्तमान में उक्त विभाग के केन्द्र समन्वयक भी हैं | ये एप्लाइड आर्ट्स (विजुअल आर्ट्स) में पी०एच०डी० हैं और इनकी विशेषज्ञता सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट सम्बन्धी विज्ञापनों में है | डिजाइन, क्रिएटिविटी तथा इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च के जुनून ने इन्हें निफ्ट, रायबरेली में वर्ष’ 2019 में निफ्ट जॉइन करने के लिए प्रेरित किया। इन्होंने रिसर्च किया है और 4.5 वर्षों से अकादमीशियन हैं | इनकी विशेषता सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट, सोशल टी०वी०सी०, इंडियन टी०वी०सी०, ग्राफिक डिजाइन, डिजाइन एण्ड इनोवेशन में है। इन्होंने भारत में होने वाले सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट और सोशल टी०वी०सी० के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में कई प्रकाशन किए हैं।

Dr. Ajay Kumar