Skip to main content
A+ A A-

सहायक प्रोफेसर, फैशन डिजाईन

शैक्षिक पृष्ठभूमि –  पी०एच०डी० में अध्यनरत

एरिया ऑफ टीचिंग एण्ड रिसर्च –टेक्सटाइल साइंस, PM & GC, टेक्निकल टेक्सटाइल, स्मार्ट टेक्सटाइल, डिजाईन रिप्रजेंटेशन, फैशन मर्चेंडाइजिंग, अपैरल प्रोडक्शन, क्राफ्ट स्टडीज एंड CAD

संक्षिप्त परिचय –

श्री विवेक जांगड़ा फैशन डिजाइन विभाग के सहायक प्रोफेसर हैं एवं उक्त विभाग के केन्द्र समन्वयक भी हैं | वर्तमान में ये अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय से टेक्निकल टेक्सटाइल्स के क्षेत्र में पी०एच०डी० कर रहे हैं। टी०आई०टी० एण्ड एस०, भिवानी से टेक्सटाइल इंजीनियरिंग (बी०टेक०) में स्नातक करने के बाद, टेक्सटाइल्स और फैशन में गहरी रुचि ने उन्हें वर्ष 2009 में निफ्ट, दिल्ली जॉइन करने के लिए प्रेरित किया, जहाँ इन्होंने अपैरल टेक्नालॉजी में विशेषज्ञता के साथ एम०एफ़०टेक० किया। इन्होंने अपैरल इंडस्ट्री (भारत और विदेश दोनों में) में 5 वर्षों तक काम किया है और लगभग 7 वर्षों से अध्यापन कार्य कर रहे हैं | ये टेक्सटाइल्स, फैब्रिक स्टडीज, टेक्निकल टेक्सटाइल्स, स्मार्ट टेक्सटाइल, हाई परफॉरमेंस क्लोदिंग, डिजाइन रिप्रेजेंटेशन एंड टेक्निकल ड्रॉइंग, पैटर्न मेकिंग, गारमेंट कंस्ट्रक्शन, फैशन मर्चेंडाइजिंग, अपैरल प्रोडक्शन, क्राफ्ट स्टडीज, निटवियर, लेक्ट्रा सी०ए०डी० तथा ग्रेडिंग के विशेषज्ञ हैं।

Sh. Vivek Jangra