सहायक प्रोफेसर ,फैशन टेक्नोलॉजी
शैक्षिक पृष्ठभूमि – पी०जी०, यू०जी०सी० नेट वर्ष 2017
शिक्षण और अनुसंधान का क्षेत्र –कंप्यूटर साइन्स एण्ड एप्लिकेशन, साइबर क्राइम एण्ड सिक्योरिटी, नेटवर्किंग कॉन्सेप्ट, वेब डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट (एच०टी०एम०एल०, सी०एस०एस०, बूटस्ट्रैप, जावा-स्क्रिप्ट, पी०एच०पी०), पायथन, डेटा मैनेजमेंट टेकनिक्स, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम |
संक्षिप्त परिचय -
श्री आकाश गुप्ता फैशन टेक्नोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं तथा लिंक-सी०सी० फाउंडेशन प्रोग्राम हैं | इन्होंने मार्च’ 2020 में निफ्ट जैसे प्रतिष्ठित संस्थान को जॉइन किया | ये कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर हैं और उन्होंने यू०जी०सी० नेट वर्ष 2017 तथा 2014 में उत्तीर्ण किया है | इन्होंने यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (एफ०यू०जी०एस०) प्रयागराज में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्य किया है, केंद्रीय विद्यालय संगठन में कंप्यूटर प्रशिक्षक के रूप में भी काम किया है। एरिया ऑफ टीचिंग कंप्यूटर साइन्स एण्ड एप्लिकेशन, साइबर क्राइम एण्ड सिक्योरिटी, वेब डिजाइनिंग एण्ड डेव्लपमेंट (एच०टी०एम०एल०, सी०एस०एस०, बूटस्ट्रैप, जावा-स्क्रिप्ट, पी०एच०पी०), पायथन, डेटा मैनेजमेंट टेकनिक्स, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम हैं | निफ्ट जॉइन करने से पूर्व इन्होंने नेटवर्किंग कॉन्सेप्ट, साइबरलॉ, सी++, जावा, डेटा स्ट्रक्चर और डेटाबेस डिजाइन जैसे विषयों में शिक्षण कार्य किया है | भविष्य में आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस या मशीन लर्निंग या औग्मेंटेड रिएलिटी में विशेषज्ञता के साथ कंप्यूटर साइंस में पी०एच०डी० करना चाहते हैं |
