Skip to main content
A+ A A-

सहायक प्रोफेसर , फैशन डिजाइन

शैक्षिक पृष्ठभूमि – इंस्टिट्यूट मारंगोनी, लन्दन से फैशन डिज़ाइन में परास्नातक एवं निफ़्ट रायबरेली से फ़ैशन डिज़ाइन में स्नातक

एरिया ऑफ टीचिंग एण्ड रिसर्च –डिज़ाइन प्रोसेस, विजुअल एण्ड कांटेक्स्टुअल रिसर्च, एलिमेंट्स ऑफ डिज़ाइन, क्रिएटिव थिंकिंग स्किल्स, ओट कोट्युयर, एडाप्टेबल फैशन

संक्षिप्त परिचय –

श्री रिमांशु पटेल राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान में फैशन अकादमीशियन के रूप में कार्यरत है। इन्होने इंस्टिट्यूट मारंगोनी, लन्दन से फैशन डिज़ाइन में परास्नातक एवं निफ़्ट रायबरेली से फ़ैशन डिज़ाइन में स्नातक की उपाधि ग्रहण की। लन्दन में वीमेनवियर डिज़ाइन में दक्षता प्राप्त करने के पश्चात् उनके रचनात्मक एवं फैशन डिज़ाइन के जुनून की पराकाष्ठा ने वर्ष 2018 में इन्हे राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की ओर ले आयी। संस्थान (निफ्ट) से जुड़ने से पूर्व इन्होने औद्योगिक अनुभव प्राप्त किया। क्रिएटिव डिज़ाइन प्रोसेस, विजुअल एण्ड कांटेक्स्टुअल रिसर्च, एलिमेंट्स ऑफ डिज़ाइन, क्रिएटिव थिंकिंग स्किल्स, ओट कोट्युयर इनकी विशेषता के क्षेत्र हैं | एक शिक्षाविद के साथ-साथ श्री रिमांशु पटेल ने “सस्टेनेबल रचना फ़ैशन के क्षेत्र में सक्रियता के साथ एक अतुलनीय मुकाम हासिल किया है। वर्तमान में फैशन के क्षेत्र में नए बदलावों के साथ शोध की प्रक्रिया एवं नए आयामों का परीक्षण, परिष्क्रमण एवं अन्वेषण में सक्रियता से कार्यरत हैं |

Sh. Rimanshu Patel