Skip to main content
A+ A A-

सहायक प्रोफेसर , फैशन एण्ड लाइफस्टाइल एक्सेसरीज़

शैक्षणिक पृष्ठभूमि – एम०टेक० इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन), बी०टेक० इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग

एरिया ऑफ टीचिंग एण्ड रिसर्च –प्रोडक्शन एण्ड इंजीनियरिंग, सी०ए०डी०, सी०ए०एम०, एर्गोनॉमिक्स, मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस, मटेरियल साइंस, टेक्निकल ड्राइंग, प्रोटोटाइप एण्ड मॉडल मेकिंग आदि।

संक्षिप्त परिचय –

श्री विकास कुमार ने अक्टूबर’ 2021 में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, रायबरेली में फैशन एण्ड लाइफस्टाइल एक्सेसरीज़ (एक्सेसरी डिज़ाइन) विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में जॉइन किया। श्री विकास प्रौद्योगिकी, डिजाइन, एर्गोनॉमिक्स, मैन्युफैक्चरिंग तथा प्रोडक्शन इंजीनियरिंग से संबंधित अनुसंधान में रुचि रखते हैं । उनकी रुचियों में सॉलिड वर्क्स, एडिक्टिव मैन्युफैक्चरिंग, सी०ए०डी०/सी०ए०एम०, और ऑटो-सी०ए०डी० जैसे विभिन्न तकनीकी सॉफ्टवेयर भी शामिल हैं | निफ्ट जॉइन करने से पहले, श्री विकास ने अगस्त’ 2010 से अक्टूबर’ 2021 तक मेसर्स एलनहाउस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर (यूपी) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्रोफेसर के तौर पर कार्य किया है | श्री विकास वर्तमान में मैकेनिकल इंजीनियरिंग से पी०एच०डी० कर रहे हैं | उन्होंने मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, प्रयागराज (उ०प्र०) से प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी और नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा (जी०बी० नगर) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की पढ़ाई पूरी की है। श्री विकास ने वर्ष 2008 में जी०ए०टी०ई० भी क़्वालीफाई किया है |

Mr. Vikas Kumar