Skip to main content
A+ A A-

सहायक प्राध्यापक, फैशन मैनेजमेंट स्टडीज़

शैक्षणिक पृष्ठभूमि – एम०टेक० इन एडवांस्ड मैनुफेक्चरिंग एण्ड मकेनिकल सिस्टम्स डिज़ाइन

एरिया ऑफ टीचिंग एण्ड रिसर्च –

ऑपेरेशन्स रिसर्च, सप्लाई एण्ड वैल्यू चेन मैनेजमेंट, एडिकटिव मैनुफेक्चरिंग, मेकाट्रोनिक्स

संक्षिप्त परिचय–

श्री विष्णु प्रताप ने वर्ष 2012 में निफ़्ट रायबरेली केंद्र ज्वाइन किया। ये फैशन मैनेजमेंट स्टडीज़ विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं। इन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कन्नूर (केरल) से मकेनिकल इंजीनियरिंग में एम०टेक०, (एडवांस्ड मैनुफेक्चरिंग एण्ड मकेनिकल सिस्टम्स डिज़ाइन में विशषज्ञता के साथ) किया है | इससे पहले इन्होंने दो वर्ष से अधिक समय तक कोचीन यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कुट्टनद, केरल के मकैनिकल इंजीनियरिंग डिवीजन में सहायक प्रोफेसर के तौर पर कार्य किया है। इसके अतिरिक्त, इन्होंने गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, इडुक्की (केरल) में मकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में 3 वर्ष से अधिक समय के लिए अध्यापन कार्य किया है। इन्हें एडिटिव मैन्यफैक्चरिंग, एरोस्पैस इंजीनियरिंग, मकेनिकल डिजाइन एण्ड सेन्सर टेक्नोलॉजी जैसे विषयों में विशेष रुचि शामिल हैं |

Sh.Vishnu Prathap