Skip to main content
A+ A A-

सहायक प्राध्यापक , फैशन टेक्नोलॉजी

शैक्षणिक पृष्ठभूमि– मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग मैकेनिकल इंजीनियरिंग में (सीएडी / सीएएम), स्नातक मैकेनिकल इंजीनियरिंग में, पीएचडी मैकेनिकल इंजीनियरिंग से किया है |

एरिया ऑफ टीचिंग एण्ड रिसर्च –

इंजीनियरिंग ड्रॉइंग, ऑटो-कैड ड्रॉइंग, एएनएसवाईएस, सॉलिड वर्क्स, वर्क्शाप टेक्नॉलजी, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, मैन्यूफैक्चरिंग टेक्नॉलजी, एलिमेंट्स ऑफ मकैनिकल इंजीनियरिंग, मशीन डिजाइन, कैड/कैम, थर्मोडाइनैमिक्स, कॉम्पोज़िट मटीरीअल, रिसर्च मेथडालजी, जियोमेट्री, वेक्टर ग्राफिक्स एवं डिजाइन ड्रैफ्टिंग, मटीरीअल साइंस, मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस, सीआईएम, रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन

संक्षिप्त परिचय –

डॉ० बालू मलोथ फैशन टेक्नॉलजी विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। ये कॉम्पोज़िट मटेरियल के क्षेत्र में अपनी पी०एच०डी० किया हैं । ये वर्ष 2022 में निफ़्ट, रायबरेली जॉइन करने से पूर्व, निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में लगभग 12 सालों तक सहायक प्राध्यापक के तौर पर कार्य करने के साथ-साथ एक वर्ष इंडस्ट्री में भी कार्य कर चुके हैं। इस प्रकार वे लगभग 13 वर्षों से शैक्षणिक जगत में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। इन्हे इंजीनियरिंग ड्रॉइंग, ऑटो-कैड ड्रॉइंग, एएनएसवाईएस, सॉलिड वर्क्स, वर्क्शाप टेक्नॉलजी, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, मैन्यूफैक्चरिंग टेक्नॉलजी, एलिमेंट्स ऑफ मकैनिकल इंजीनियरिंग, मशीन डिजाइन, कैड/कैम, थर्मोडाइनैमिक्स, कॉम्पोज़िट मटेरियल, रिसर्च मेथडालजी, जियोमेट्री, वेक्टर ग्राफिक्स एवं डिजाइन ड्रैफ्टिंग, मटीरीअल साइंस, मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस, सीआईएम, रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन जैसे क्षेत्रों में विशषज्ञता हासिल है। निफ़्ट में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने प्लेसमेंट टीम के सदस्य, क्राफ्ट बाजार टीम के सदस्य, ओपन हाउस एडमिशन समन्वयक, आउटरीच प्रोग्राम समन्वयक एवं फिज़िकल वेरीफिकेशन टीम के सदस्य आदि के तौर पर अलग-अलग दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।

Dr. Balu Maloth