Skip to main content
A+ A A-

निफ़्ट शिलांग मेघालय मे स्थित है जिसका कि शाब्दिक रूप है "बादलों का निवास"| निफ़्ट शिलांग मे वर्ष 2008 में स्थापित हुवा जो कि उत्तर पूर्व भारत का पहला प्रमुख फैशन संस्थान है। निफ़्ट शिलांग 2008 से अपने अस्थायी परिसर से कार्य कर रहा है।

निफ़्ट शिलांग का स्थायी परिसर का निर्माण का कार्य लगभग पूरा होने वाला है। स्थायी परिसर 20.13 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। स्थायी परिसर नए शिलांग शहर का एक हिस्सा है जिसमें आईआईएम, आईएचएम, नेइग्रिहम्स और प्रतिष्ठित सामाजिक निकाय जैसे संयुक्त राष्ट्र संसाधन केंद्र, शिलांग अंतर्राष्ट्रीय सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स, अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय और कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थान शामिल हैं।