Skip to main content
A+ A A-

इंडस्ट्री कनेक्ट के हिस्से के रूप में छात्र साल भर उद्योग के दौरे के लिए लखनऊ, कानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, नोएडा आदि में उत्तर प्रदेश के औद्योगिक केंद्रों में जाते हैं। व्याख्यान देने के लिए उद्योगों के विशेषज्ञों को भी संस्थान में आमंत्रित किया जाता है।

छठे सेमेस्टर के बाद सभी विभागों के छात्र 8 सप्ताह के उद्योग इंटर्नशिप के लिए जाते हैं। और 8वें सेमेस्टर में छात्रों को इंडस्ट्री के साथ ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट/डिजाइन कलेक्शन करना होता है।

निफ्ट रायबरेली के छात्रों को हर साल निफ्ट प्लेसमेंट हब में केंद्रीकृत प्लेसमेंट में भाग लेने का मौका मिलता है। छात्र डिजाइन, निर्माण और विपणन के विविध प्रकार के उद्योगों में जाते हैं।

018 में, फैशन मैनेजमेंट स्टडीज (FMS) विभाग के छात्रों को प्रतिष्ठित संगठनों के साथ रखा गया, जिनमें Firstcry.com, Future Group, Impulse, Tarun Tahiliani, Emprorio, Super House, Sunny International Export, Future Lifestyle, Fashion, V-Bazar Retail Pvt Ltd शामिल हैं। एसेसरी डिजाइन (एडी) विभाग के छात्रों को गोयल एक्सपोर्ट प्रा. लिमिटेड, वीनस इंडस्ट्रियल, स्टोनमैन क्राफ्ट इंडिया, सृष्टि लाइफ स्टाइल, अम्मा ज्वैलर्स। फैशन डिजाइन (एफडी) विभाग के छात्रों को क्रेजी डेनिम्स, बांसवाड़ा सिंटेक्स लिमिटेड, त्रिवेणी सार्स एंड एथनिक्स, फ्यूचर ग्रुप रिटेल्स, फैशन सॉल्यूशन, सस्ती वांगपोली कॉउचर, वान्या डिजाइनर, बोनोरागनिक, रिलायंस अजियो, टाइबर टैबर में अवसर मिला। लेदर डिजाइन (एलडी) विभाग के छात्र को नैज लेदर एक्सपोर्ट, टेंजिन डिजाइन प्रा. लिमिटेड, प्रोडेटो लाइफस्टाइल, ट्रिगन लेदर वर्क्स, स्टोरी डिजाइन।