Skip to main content
A+ A A-

सहायक प्राध्यापक , फैशन टेक्नोलॉजी

शैक्षिक पृष्ठभूमि – पी०एच०डी० कर रहे हैं (क्लाउड कंप्यूटिंग से कंप्यूटर साइन्स एण्ड इंजीनियरिंग), मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी इन एडवांस्ड कम्प्यूटिंग फ्रोम कम्प्युटर साइन्स एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल, मध्य प्रदेश), बी०टेक० इन कंप्यूटर साइन्स एण्ड इंजीनियरिंग (के०एन०आई०टी०, सुल्तानपुर, यू०पी०)।

एरिया ऑफ टीचिंग एण्ड रिसर्च –

डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, कंप्यूटर ऑर्गनाइज़ेशन एण्ड आर्किटैक्चर, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एण्ड मशीन लर्निंग|

संक्षिप्त परिचय -

श्री दिलीप सिंह राठौर निफ्ट रायबरेली में फैशन प्रौद्योगिकी विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं। इन्होंने वर्ष 2022 में सहायक प्रोफेसर के तौर पर निफ्ट रायबरेली जॉइन किया | वर्तमान में श्री दिलीप सिंह राठौर क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में पी०एच०डी० कर रहे हैं। इन्होंने मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल, मध्य प्रदेश) से मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी इन एडवांस्ड कम्प्यूटिंग फ्रोम कम्प्युटर साइन्स एंड इंजीनियरिंग किया है | इन्होंने के०एन०आई०टी०, सुल्तानपुर, यू०पी० से बी०टेक० इन कंप्यूटर साइन्स एण्ड इंजीनियरिंग किया है | इनके पास एक वर्ष का औद्योगिक तथा 4 वर्षों का शैक्षणिक एवं रिसर्च का अनुभव है | इन्होंने टी०ई०क्यू०आई०पी०-तृतीय परियोजना में के०एन०आई०टी० सुल्तानपुर और वी०आई०टी० भोपाल जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों और विश्वविद्यालयों में कार्य किया है | इन्होंने विभिन्न प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में अपना शोध कार्य प्रकाशित किया है | इनके एरिया ऑफ रिसर्च, पैटर्न रिकॉग्निशन एण्ड क्लाउड कंप्यूटिंग हैं | इन्होंने वर्ष 2019 में यू०जी०सी०-एन०ई०टी० तथा जी०ए०टी०ई० (5 बार) क्वालीफाई किया है |

Sh. Dileep Singh