Skip to main content
A+ A A-

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान उद्योग का समर्थन करने के साथ ही महत्वाकांक्षी और काम करने वाले पेशेवरों का समर्थन करने के सतत् शिक्षा (सीई) कार्यक्रमों की एक विविध सारणी प्रदान करता है। निफ्ट के कई विशेष पाठ्यक्रम आकांक्षी पेशेवरों के प्रशिक्षण तथा नए पेशेवरों को उच्च प्रशिक्षण प्राप्त करने, मध्यम स्तर के पेशेवरों को अपने कौशल को बढ़ाने तथा कई बार पेशेवरों के उद्योग में पुनर्प्रवेश में भी मदद करते हैं। कई विख्यात शिक्षाशास्त्रियों तथा उद्योग के कई कुशल विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करने के बाद ही ये शैक्षणिक कार्यक्रम विकसित किये जाते है।
चल रहे सतत शिक्षा कार्यक्रमों के अलावा, निफ्ट ने शैक्षणिक वर्ष 2014 से डिप्लोमा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य जिन राज्यों में निफ्ट कैम्पस स्थापित हैं, वहां के स्थानीय छात्रों को उच्च स्तर का कार्यक्रम प्रदान करना तथा निफ्ट के मौजूदा डिग्री कार्यक्रमों में पार्श्व प्रवेश की सुविधा उपलब्ध कराना है।

सीई कार्यक्रम के संभावित उम्मीदवारों के लिए दिशानिर्देश

  • ऑनलाइन उपलब्ध पंजीकरण प्रारूप को डाउनलोड कर प्रारूप को व्यक्तिगत रूप से अथवा ऑनलाइन भी जमा किया जा सकता है। भरे हुए पंजीकरण प्रपत्र/ मुद्रित प्रारूप, सभी सन्दर्भों में सम्पूर्ण होने चाहिए तथा इसे केवल उम्मीदवार द्वारा चयनित निफ्ट अध्ययन केन्द्र पर ही प्रस्तुत किया जाना चाहिए, उम्मीदवार चयनित अध्ययन केंद्र पर व्यक्तिगत रूप से अथवा डाक द्वारा एक "सीई पंजीकरण फॉर्म" लिखे पंजीकृत लिफाफे में, एक वर्ष के कार्यक्रमों के लिए 2150/- रुपए के डिमांड ड्राफ्ट और छह महीने अथवा उससे कम की अवधि वाले कार्यक्रमों के लिए 1200 / - रुपए के डिमांड ड्राफ्ट के साथ भेजने होंगे, डिमांड ड्राफ्ट निफ्ट के सम्बंधित कैम्पस में देय होगा।
  • नियत तारीख के बाद प्राप्त प्रपत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। संस्थान डाक अथवा कुरियर के विलम्ब से या प्रारूप के खो जाने की स्थिति के नुकसान की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि शैक्षणिक योग्यता और उद्योग के व्यावहारिक अनुभव (यदि कोई हो) के संबंधित दस्तावेज़ों की अभिप्रमाणित प्रतियां संलग्न करें।

ऑनलाइन आवेदन फ़ार्म 

विशेष कार्यक्रम की तलाश  

सीई पूर्व छात्र डेटाबेस  

डाउनलोड