Skip to main content
A+ A A-

निफ्ट भावी उन्नति के लिए प्रस्तुत, प्रतियोगी व्यवसायियों के विकास के लिए सर्वोत्तम उद्योग—भूतपूर्व छात्रों का के का परस्पर मेल करवाने के लिए सदैव प्रयासरत रहता है। स्फूर्तिदायक विचारों सहित नेतृत्त्व, शोध प्रोत्साहन, उद्योग के प्रति ध्यान, सृजनात्मक व्यवसायिकता, सहकर्मियों के ज्ञान के विषय ही इस संस्थान की शैक्षणिक आधारशिलाएँ हैं। निफ्ट ने सलाहकारी परियोजनाओं के माध्यम से भी इस उद्योग में अपना योगदान दिया है जो वस्त्र उद्योग को क्षमता निर्माण तथा व्यापार सम्बन्धी विश्लेषणात्मक सहयोग प्रदान करता है।

निफ्ट में अध्ययन करते समय, ज्ञान, निपुणता तथा सामाजिक सन्दर्भ को ध्यान में रखते हुए उसके व्यवहारिक प्रयोग पर विशेष ध्यान दिया जाता है। औद्योगिक शिक्षण, कक्षा परियोजना, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ वार्ता तथा सामूहिक परिचर्चा तथा अन्य सामूहिक गतिविधियों, प्रतियोगिताओं द्वारा छात्रों का ज्ञान वर्धन किया जाता है तथा स्नातक छात्रों के कार्य व्यवस्थापन में सहयोग किया जाता है।

कैम्पस नियुक्तियाँ

निफ्ट उद्योग एवं भूतपूर्व छात्र इकाई निफ्ट से स्नातक हो रहे छात्रों के लिए रोजगार व्यवस्थापन का आयोजन कर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी उनके व्यवसाय को प्रारंभ करने में उनकी मदद करते हैं। नियुक्तियों में भाग लेने वाली कम्पनियों की सूची में, उद्योग के खुदरा व्यापारियों, ब्रांड युक्त विक्रेताओं, निर्माताओं, सलाहकारी संस्थाओं, ई-खुदरा व्यापारियों, वस्त्र कारखानों, गृह साज-सामान कंपनियों, डिज़ाइन तथा ज्ञान क्षेत्र के बाहरी विस्तारकों, तकनीकी समाधान प्रदाताओं, अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठानों जैसे विभिन्न विभागों में विस्तृत निरंतरता के साथ तथा नए संस्थान शामिल हैं। स्नातक हो रहे छात्र भी ऐसे संस्थानों के साथ, जहाँ उन्होंने प्रशिक्षण लिया अथवा जहाँ उन्होंने स्नातक परियोजनाएं कीं, अपनी नौकरी तय कर लेते हैं।

प्रतिष्ठित राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां भी निफ्ट में प्रशिक्षित छात्रों को नौकरी देने की इच्छुक होती हैं। कुछ बहुत प्रसिद्ध प्रतिष्ठानों में स्टार एम्प्लायर भी एक है।

यूनाईटेड कलर्स ऑफ बेनिटन प्रोवोग वीकेन्‍डर स्कूलर्स
अरबन योगा बी:: वैन हुसैन लुई फिलिप
स्पिकर जीन्स लकोस्टे गैप ईस्‍प्री
नाईक एडिडास रिबॉक पार्क एवेन्‍यू एण्‍ड पार्कस
एक्सकैलिबर विल्स लाइफस्टाइल लाईफस्‍टाईल शॉपर्स स्‍टाप
पैंटालूंस टॉमी हिलफिगर ट्रिबुर्ग एबीएफआरएल
एएमपीएम इंटरनेशनल प्रा. लिमिटेड अरविंद लाईफ स्‍टाईल ब्रांडस लिमिटेड ऑगुस्ट गहने (मेलोररा) एवेन्‍यू सुपरमार्टस लिमिटेड (डी-मार्ट)
भनस्‍वारा गार्मेंट्स बैस्‍टसेलर्स बिरला सेल्यूलोस- ग्रासिम इंडस्‍ट्रीज ब्‍लैकबेरीज
डॉर्लिंग किंडरस्ले पब्लिशिंग प्रा. लिमिटेड जिनियस कलर्स लिमिटेड गिन्‍नी एण्‍ड जॉनी इंटेलोसोल सॉफ्टवेयर इंडिया प्रा. लिमिटेड
के. मोहन एण्‍ड कंपनी (एक्‍सपोर्टस) प्रा. लिमिटेड लगुना क्लोथिंग प्राइवेट लिमिटेड ललित डालमियां लाईफस्‍टाईल इंटरनेशनल प्रा. लिमिटेड
महारानी ऑफ इंडिया मंगलम आर्टस मेथड अपैरल कंसल्टेंसी इंडिया प्रा. लिमिटेड मोन्‍टी कार्लो फैसन्‍स लिमिटेड
मस्ट गारमेंट कारपोरेशन लिमिटेड नंदन डैनिम लिमिटेड ओरिएट क्राफ्ट लिमिटेड यूमा स्‍पोर्टस इंडिया प्रा. लिमिटेड
रेमण्‍ड लिमिटेड रिलाईंस ब्रांडस लिमिटेड सब्यसाची कुतूरे साही एक्‍सपोर्ट प्रा. लिमिटेड
शांतनु एंड निखिल सिल्‍वर स्‍पार्क अपैरल लिमिटेड अमेजोन स्‍नैपडील
फिल्‍पकार्ट मिंतरा जोमाटो टीसीएनएस क्‍लाथिंग कंपनी प्रा. लिमिटेड
वजीर एडवाइजर्स एट .अल.      

निफ्ट के भूतपूर्व छात्र

1986 में गठित होने के पश्चात से अब तक इस निफ्ट को 23000 भूतपूर्व छात्र प्राप्त करने का गौरव प्राप्त है, जो इस उद्योग में महत्वपूर्ण निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं और भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैशन के व्यवसाय की रूपरेखा बदलने में पूरी तरह सफल रहे हैं। ये छात्र विश्व स्तर के 2000 से भी अधिक प्रख्यात संस्थानों में ब्राण्ड प्रबंधक, गुणवत्ता नियंत्रक, डिजाईनर, फैशन संयोजक, उत्पादक, उत्पाद प्रबंधक, विपणन प्रमुख आदि के पदों पर सफलतापूर्वक कार्यरत हैं। निफ्ट के अनेक भूतपूर्व छात्र आज स्वयं भी बड़े व्यापारी तथा प्रसिद्ध ब्राण्ड बन चुके हैं।

निफ्ट के भूतपूर्व छात्र मिलान, पेरिस, न्यू यॉर्क तथा अन्य प्रसिद्ध फैशन केन्द्रों के रैंप पर अपने कार्यों का प्रदर्शन कर चुके हैं। ये मीडिया तथा फिल्म के क्षेत्र में भी कार्यरत हैं। विश्व भर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों तथा फैशन प्रतिमानों ने भी इन डिज़ाइनरों द्वारा अपने वस्त्रों की सजावट तथा अपनी केश सज्जा करवा कर इनके कार्यों को मान्यता दी है। इन भूतपूर्व छात्रों ने अपने ज्ञान को जमानी स्तर पर ले जा कर समस्त भारतवर्ष के विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिल कर शिल्पियों को आधुनिक तकनीक, डिज़ाइन तथा बाज़ार से जोड़ने का सफल कार्य भी किया है

निफ्ट के लब्ध प्रतिष्ठित पूर्व-छात्रों में से कुछ:

अंजली कालिया अतुल उजागर अंविला मिश्रा अनीथ अरोरा
देवांगशू दत्‍ता गौरव जय गुप्‍ता गुलशन देवयाह हिमांग
हरीश गुप्‍ता जयदीप ग्रोवर कीर्ती गोयल मनीश अरोरा
नितिन मोहन निधि दूआ नरेन्‍द्र कुमार अहमद नेहा शर्मा
पल्लब बनर्जी पूजा कपूर प्रबल गौरंग राघवन वी संथानम
राजेश और पायल प्रताप सिंह रितु बेरी रोमी अग्रवाल सब्यसाची मुखर्जी
संजय गर्ग सामंत चौहान शिवाजी दत्‍ता शांतनु गोयनका
स्नेहा भटनागर सुनिता शंकर सुकेत धीर तान्या ज्ञानी
उमा प्रजापति रीना ढाका    

निफ्ट के भूतपूर्व छात्र अपनी पूर्व संस्थान तथा उसमें उत्तीर्ण हो रहे छात्रों को अपना समय, सहयोगिता, अवार्ड, प्रोत्साहन तथा अपने अनुभवी सलाह दे कर अपना योगदान देते रहते हैं।